Kalyugi son: बेटे ने की मां की हत्या, घर में गड्डा खोदकर गाड़ दिया
Kalyugi son: मंदसौर जिले के भानपुरा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक कलयुगी पुत्र ने अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर उसे घर में ही गाढ़ दिया, ऊपर से गद्दा रख दिया, ताकि किसी को इसकी भनक नहीं लगे। घटना में आरोपी पुत्र के साथ उसका दोस्त भी शामिल था। लेकिन घटना के पांच दिन बाद पुलिस को इसकी भनक लग गई और आरोपी पुत्र कमलेश और उसके दोस्त संतोष को हिरासत में लिया तथा बुजुर्ग महिला की लाश बरामद कर ली है।
भानपुरा थाना प्रभारी रोहित कछवा ने बताया कि सूचना मिली कि कचहरी चौक के रहने वाले युवक ने मां को मारकर घर में गाढ़ दिया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो महिला का शव घर के अंदर करीब दो फीट गड्ढे के अंदर दबा मिला। इसके बाद एफएसएल की टीम को सूचना दी गई। जबकि कमलेश धोबी उम्र 32 तथा इसके दोस्त संतोष धोबी उम्र 40 को हिरासत में ले लिया है।
तो ऐसे लगी पुलिस को जानकारी
Kalyugi son: मृतिका के घर के पास रहने वाले पड़ोसियों को जब तेज बदबू आने लगी तो उन्होंने मृतक के दामाद भगवान धोबी को सूचना दी। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। यहां मृतक महिला गंगाबाई धोबी उम्र 58 वर्ष का शव गड्ढे में दबा हुआ घर के अंदर मिला। बताया जाता है कि गंगाबाई लकवा से पीड़ित थी।
जीजा को भी किया था गुमराह
आरोपी कमलेश धोबी ने अपने जीजा भगवान द्वारा मां के बारे में पूछने पर बताया कि वो मामा के यहां गई है। इसके बाद जब मामा के यहां पता किया गया तो मां वहां भी नहीं पंहुची थी। लेकिन पुलिस ने दामाद की सूचना पर घर के अंदर गद्दा हटाकर गड्ढा खुदवाया तो गंगाबाई की लाश इसमें दबी हुई मिली।
बेटे ने कबूला अपना जुर्म
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी कमलेश धोबी और उसके दोस्त संतोष धोबी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान बताया कि 12 जून की रात करीब 10 बजे दोनों शराब पीकर घर गए थे। यहां मां से कमलेश का खाना बनाने की बात पर विवाद हुआ। इसी दौरान गुस्से में उसने दोस्त के साथ मिलकर मां को धक्का दिया तो वो सीधे पानी का मटका रखने की पट्टी (परंडा) से टकरा गई। इसके बाद मां को मरा हुआ समझकर दोनों ने रात में ही गड्ढा खोदा और उसमें गाढ़ दिया, फिर ऊपर से मिट्टी डालकर उसके ऊपर गद्दा रख दिया।
मौके वीडियो में साफ देखा जा सकता है की बेटे ने हैवानियत की सभी हदे पार कर दी है। कोई बेटा ऐसा भी निर्दय हो सकता है ? मां से खाने की छोटी सी बात पर घर मे विवाद हुआ। विवाद के बाद बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घर मे 2फिट गड्डा किया ओर गाड़ दिया। ऊपर से रजाई डाल दी। 4/5 दिन बीत जाने के बाद में पड़ोसियों को लाश से तेज बदबू आने लगीं तो म्रतक के दामाद को सूचना दी।
इसे भी पढ़े :-First day of school:7वी क्लास की छात्रा ने 14 मंजिल से कूद कर की आत्महत्या
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb