Bandhavgarh: पर्यटकों के सामने दिखाई दिया कटिवाह, वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल 

January 8, 2025, 6:30 PM
One Min Read
2 Views

Bandhavgarh: पर्यटकों के सामने दिखाई दिया कटिवाह, वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल 

उमरिया तपस गुप्ता

Bandhavgarh: उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र बाघों के लिए एक अलग ही क्षेत्र नजर आ रहा है जहां पर बाघ का यहां खूब मनोरंजन होता है साथ ही लोग भी यहां आकर उनका खूब लुप्त उठाते हैं।

IMG 20250109 204257 News E 7 Live

Bandhavgarh: पर्यटकों को यहां आसानी से बाघ दिखाई दे जाते हैं जिसकी वजह से यहां लगातार पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। सिर्फ मध्य प्रदेश के ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से यहां सैलानी आते हैं और इनका दीदार करते हैं हालांकि अब इनके अलावा कई जानवर ऐसे हैं जिन्हें देखने लोग पसंद करते हैं। खुला क्षेत्र में विचरण करते हुए इन जानवरों को जो भी व्यक्ति देखा है वह इनका दीवाना हो जाता है।

Bandhavgarh: जहां आज बुधवार के दिन एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। यह वीडियो कटिवाह का है जहां वह अपनी बदमाश्त चाल से चल रहा है हालांकि यह वीडियो 49 सेकंड का है लेकिन लोगों ने इसे खूब शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर ही लोग इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि यह वीडियो कितना शानदार है और लोगों को जब यह खुले आंखों से दिखाई देता है तो वह इनका दीदार करते ही रहते हैं।

Exit mobile version