Ajab gajab : पैदल जा रहे व्यक्ति का हेलमेट चालान,थाना प्रभारी से छोड़ने की भीख मांगता रहा व्यक्ति,बेटी का जन्मदिन है साहब जाने दो
पीड़ित ने बताई आपबीती पुलिस ने कहा हमें टारगेट पूरा करना है, इसलिए चालान काटा
Ajab gajab : मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ पुलिस का अजब-गजब कारनामा का अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक राह चलते एक व्यक्ति सुशील शुक्ला का टारगेट पूरा करने के चक्कर में हेलमेट न लागने पर ₹300 का चालान काट दिया गया जिसके बाद पीड़ित युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को आवेदन सौंप कार्यवाही की मांग की है
सुशील शुक्ला (पीड़ित व्यक्ति )
Ajab gajab : आपको बता दे कि पीड़ित सुशील कुमार शुक्ला (50) निवासी कछियाना मोहल्ला वार्ड 11 अजयगढ़ ने मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में क़ी,है बताया है कि मैं ट्यूटर हूं और उद्यानिकी से संबंधित काम करता हूं।
मेरी तीन बेटियां हैं। 4 जनवरी को छोटी बेटी के जन्मदिन पर मैं उद्यानिकी विभाग के साथी कर्मचारियों को बेटी के जन्मदिन का आमंत्रण देकर शाम 7.30 बजे बहादुरगंज से घर पैदल आ रहा था। तभी पीछे से पुलिस का वाहन पहुंचा। वाहन में पांच पुलिसकर्मी थे, इनमें से किसी ने भी वर्दी नहीं पहनी थी। सभी ने मिलकर मुझे जबरन अपने वाहन में बैठा लिया।
इस तरह वाहन में बैठाने की वजह पूछा तो थाना में बताएंगे बोलकर शांत करा दिया। जब व्यक्ति पुलिस थाना अजयगढ़ पहुंचा तो वहां थाना प्रभारी से उनसे इस तरह पुलिस थाना लाने का कारण पूछा तो गाली-गलौज करने लगे। कहा कि चुपचाप बैठ जा नहीं तो ऐसे मामले में फंसाएंगे कि अकल ठिकाने आ जाएगी।
18 हजार रुपए जुर्माना लगेगा और छह माह जमानत भी नहीं हो पाएगी। सुशील ने कहा कि थाना प्रभारी का गंदा बर्ताव देख हाथ जोड़ा और बोला साहब मेरी बेटी का जन्मदिन है, केक काटने बेटी और मेहमान इंतजार कर रहे हैं। तब थाना प्रभारी ने एक बाइक का नंबर लिखकर बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चलाने का 300 रुपए जुर्माना वसूल लिया।
Ajab gajab : बता दे पुलिस ने दी धमकी जब व्यक्ति पुलिस थाना से जाने लगा तो धमकाया किसी से चर्चा मत करना नहीं तो जीवन जेल में काटना पड़ेगा। हमें टारगेट पूरा करना है, इसलिए तुम्हारा चालान काटा है पीड़ित ने मामले में एसपी से कार्रवाई गुहार लगाते हुए कि वह घटना से काफी डरा है और कामकाज भी नहीं कर पा रहा है। आशंका है कि शिकायत करने पर अजयगढ़ पुलिस झूठे मामले में फंसा सकती है।
राजीव सिंह भदौरिया(अजयगढ़ एसडीओपी)
वही पुलिस अधीक्षक की शिकायत के बाद इस मामले की जांच अजयगढ़ एसडीओपी राजीव सिंह भदोरिया को दी गई थी जिसमें जांच में एसडीओपी का कहना है कि यह शिकायत गलत है जांच में मनोज साहू पिता बद्री साहू हाल निवास अजयगढ़ का मोटरसाइकिल वाहन लेकर चल रहा था जिसको लेकर यह चालान काटा गया है
वाहन मालिक से पूछताछ में स्पष्ट हो गया है, हम पैदल जा रहे व्यक्ति पर हेलमेट न लगाने का जुर्माना नहीं लगाते है बिना हेलमेट वाहन चला रहे थे इसलिए जुर्माना लगाया गया है,,,