Khad ki killat: जिले में खाद की किल्लत से परेशान किसान, किसानों का आरोप यूरिया की कर रहे है कालाबाजारी
Khad ki killat : कृषि मंत्री ऐदल सिंह के गृह जिले मुरैना में खाद की किल्लत से किसान परेशान है किसानों को सात-सात दिन बाद आधार कार्ड जमा होने के बाद खाद नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं खाद लेने के लिए भी 100 मीटर लंबी लंबी लाइन लग रही है।
किसानों का आरोप है कि बाजारों में तो खाद बराबर मिल रहा है लेकिन सोसायटी पर सात-सात दिनों के बाद भी खाद नहीं मिल रहा है। वही बता दें कि बाजार में खाद की कीमत 380 रुपए प्रति कट्टा के हिसाब से मिल रही है।
वहीं सोसाइटी पर 270 रुपए प्रति कट्टा के हिसाब से मिल रही है इस लाइन में महिलाएं भी पीछे नहीं है। महिलाएं भी लाइनों में लगी हुई है लेकिन खाद के लिए तरस रही हैं। बता दे कि इस समय मुरैना जिले में उमस भरी गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है।
किसान लगातार भारी धूप में लाइन में लगे हुए हैं। किसानों का आरोप है कि यूरिया खाद की कालाबाजारी धड़ले से की जा रही है। लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। वहीं किसान बता रहें है जिनकी जुगाड़ है उनको लाइन में भी नहीं लगना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़े :-https://newse7live.com/viral-video-co-operative-bank-manager-getting-foot-massage-while-on-duty/
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb