KHAD की किल्लत दूर, किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक, समाजसेवी पवनधर द्विवेदी ने दिलाया भरोसा
सीधी जिले के किसानों की खुशियों में जैसे बहार लौट आई है। लंबे समय से KHAD की किल्लत और टोकन की समस्याओं से जूझ रहे किसानों को आखिरकार राहत मिल गई। जिले के विभिन्न खाद वितरण केंद्रों पर स्टॉकेज पहुंचते ही किसानों के चेहरों पर मुस्कान साफ झलकने लगी। बरसात से पहले ही बर्बाद हुई फसल और अब खाद के अभाव में दम तोड़ती फसलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन नई खेप के पहुंचने से उनकी उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं।
इसी बीच सिहावल के समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता पवनधर द्विवेदी अमिलिया KHAD वितरण केंद्र पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में मौजूद किसानों ने अपनी समस्याएं और परेशानियां साझा कीं। किसानों ने टोकन की कमी, खाद की सीमित मात्रा और अव्यवस्था को लेकर अपनी व्यथा सुनाई। इस पर पवनधर द्विवेदी ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हर किसान को समयानुसार खाद उपलब्ध कराया जाएगा और किसी को भी वंचित नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने खाद अधिकारियों से लेकर अनुविभागीय अधिकारी तक से संवाद स्थापित कर एक सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाने का भरोसा दिलाया।
किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी द्विवेदी ने विशेष पहल करते हुए टोकन का वितरण करवाया। अब तक प्रति किसान केवल एक बोरी खाद दी जा रही थी, जिसे बढ़ाकर तीन बोरी करने का आश्वासन दिया गया है। इससे किसानों में नई ऊर्जा और उम्मीद का संचार हुआ है।
वही वितरण केंद्र के प्रभारी विपिन कुमार गौतम ने बताया कि अभी जितना स्टार्ट आया है उसे बहुत ज्यादा स्टॉप की आवश्यकता है तभी किसने की जरूरत भर खाद मिल पाएगी फिलहाल हम दो-दो बोरी खाद किसानों को उपलब्ध करा पा रहे हैं। खाद की समस्या है उसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
No Comment! Be the first one.