Khandwa Murder Case: हिस्ट्रीशीटर गोपी यादव arrested, 24-year-old youth stabbed to death near Railway Station
मध्यप्रदेश के Khandwa शहर में रविवार तड़के एक shocking incident सामने आई, जहां तीन पुलिया (Three Pulia) के पास हुई stabbing में 24 वर्षीय युवक लखन उर्फ लक्की की मौत हो गई। पुरानी रंजिश के चलते हुए इस attack ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी history-sheeter गोपी यादव और एक minor accomplice को arrest कर लिया है।
घटना रविवार सुबह लगभग 4 बजे की है। Sammiti Nagar निवासी लखन उर्फ लक्की अपने friends आर्यन और अमन के साथ Railway Station की ओर walk पर निकला था। इसी दौरान Three Pulia क्षेत्र में उनकी मुलाकात कुख्यात आरोपी गोपी यादव और उसके साथी से हो गई। पहले verbal argument हुआ, फिर विवाद बढ़कर physical fight में बदल गया। अचानक गोपी ने अपने minor साथी के पास रखा knife लिया और लखन के पैर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल लखन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां treatment के दौरान उसकी मौत हो गई।
Main Accused History-Sheeter with 25+ Cases
कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। Crime No. 601/2025 under सेक्शन 103(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज हुआ है। SP Manoj Kumar Rai ने बताया कि पुलिस ने swift action लेते हुए मुख्य आरोपी गोपी यादव और minor आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। Interrogation में दोनों ने crime accept भी कर लिया।
29 वर्षीय गोपी यादव निवासी जवाहरगंज बडाबम, हाल पुरानी मल्टी चिराखदान, रामनगर थाना कोतवाली का रहने वाला है। वह GRP Police Station Khandwa का कुख्यात history-sheeter है। उसके खिलाफ theft, loot, robbery, और Arms Act सहित 25 से अधिक criminal cases दर्ज हैं। वह loot के मामले में 7 साल की सजा काटकर सिर्फ एक माह पहले ही jail से बाहर आया था।
Victim’s Friend Also Has Criminal Record
जांच में यह भी सामने आया कि मृतक लखन का friend अमन पिता नासिर निवासी खानशाहवली का भी आपराधिक रिकॉर्ड है। मोघट रोड थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ कई cases registered हैं। हाल ही में उसे Crime No. 243/2025 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
मनोज कुमार राय, SP Khandwa
