Kochita accident:ससुराल से लौट रहे पिता-पुत्र की मौत, बोलेरो को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर – पांच घायल, सभी रीवा रेफर
Kochita accident : सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचिटा मोड़ के पास रविवार की शाम करीब 5:30 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बोलेरो सवार परिवार हस्तिनापुर से ससुराल में हुए तेरहवीं संस्कार में शामिल होकर वापस रीवा लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय नरेंद्र प्रसाद पांडे, पिता मनमोहन प्रसाद पांडे, और उनके पुत्र 22 वर्षीय विश्वास कुमार पांडे (दोनों निवासी रीवा) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बोलेरो में सवार परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में अमिता तिवारी (45 वर्ष), सोम तिवारी (40 वर्ष), और किरण पांडे (मृतक नरेंद्र प्रसाद की पत्नी) के अलावा दो अन्य लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।
Kochita accident : स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी और कोचिटा मोड़ पर उसने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चुरहट दीपक सिंह बघेला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि “हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबकि पांच लोग घायल हैं। सभी रीवा जिले के रहने वाले हैं और हस्तिनापुर से लौटते समय दुर्घटना का शिकार हुए हैं।”
वहीं चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. वरुण सिंह ने बताया कि “दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि पांच अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर कर दिया गया है।”
