Panna में जमीन का विवाद बना खून का खेल: देवर-भाभी के पारिवारिक झगड़े में चली गोली, भाई गंभीर घायल; दो की हालत नाजुक, जबलपुर रेफर
Panna जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कृष्णगढ़ में जमीन को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद आखिरकार हिंसक और खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। एक ही परिवार के सदस्यों के बीच उपजे इस विवाद ने ऐसा भयावह रूप लिया कि गोली चलने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे के सिर में गंभीर चोट आई है। दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कृष्णगढ़ निवासी सबीना अख्तर पति स्वर्गीय अकरम खान का अपने देवर अफजल खान उर्फ रानू से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पति की मृत्यु के बाद सबीना अख्तर पर कथित रूप से दबाव बनाया जा रहा था और विवाद के चलते वह कुछ समय से अपने मायके ग्राम ककरेहटी में रह रही थी। बीते 14 जनवरी को वह अपने बच्चों और भाई मोहम्मद रईस के साथ कृष्णगढ़ स्थित अपने पैतृक घर पहुंची थी।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान अफजल खान ने सबीना अख्तर को यह कहकर अपमानित किया कि उसका संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं है और वह यहां से चली जाए। इस बात को लेकर विवाद बढ़ा, जिसके बाद सबीना अख्तर ने पवई थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने एफआईआर क्रमांक 0021/2026 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
हालांकि मामला शांत होने के बजाय अगले ही दिन और गंभीर हो गया। गुरुवार को कहासुनी के दौरान आरोप है कि अफजल खान ने सबीना के भाई मोहम्मद रईस पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आत्मरक्षा में मोहम्मद रईस द्वारा किए गए डंडे के वार से अफजल खान के सिर में चोट आई।
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मद रईस को जिला अस्पताल कटनी रेफर किया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर उसे जबलपुर भेजा गया। वहीं घायल अफजल खान को भी कटनी रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही Panna एसडीओपी भावना दांगी और थाना प्रभारी सुशील कुमार दलवल पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों पक्षों से जुड़े घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
