Mauganj में ज़मीन का झगड़ा बना सत्ता बनाम कानून की लड़ाई, भाजपा मंडल अध्यक्ष पर महिलाओं-बच्चों से मारपीट के गंभीर आरोप, वीडियो वायरल
Mauganj जिले में एक बार फिर यह सवाल ज़ोर पकड़ रहा है कि क्या कानून से ऊपर पद और रसूख हो गया है? ग्राम दुबिया में पुराने जमीनी विवाद ने ऐसा हिंसक रूप ले लिया कि महिलाओं और बच्चों तक पर लाठी-डंडे चलने के आरोप सामने आए हैं। मामला 31 दिसंबर 2025 की शाम करीब 4 बजे का बताया जा रहा है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
पीड़ित ज्ञानेंद्र तिवारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत तब हुई जब भाजपा मंडल अध्यक्ष ढेरा सुरेंद्र गिर और पुष्कर गिर कथित तौर पर उनके घर पहुंचे। पहले गाली-गलौज हुई और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई। आरोप है कि देखते ही देखते विवाद ने सामूहिक हमले का रूप ले लिया। बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों पर भी लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा गया, जिससे कई लोग घायल हो गए।
ज्ञानेंद्र तिवारी का कहना है कि जब उनके बड़े भाई राजेश तिवारी ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर जब परिवार और आसपास के लोग इकट्ठा हुए, तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट और अफरा-तफरी साफ देखी जा सकती है।
पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी से नाराज़ होकर पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। उनका कहना है कि जब आरोपी राजनीतिक पद पर बैठा हो, तो कानून की रफ्तार कछुए जैसी क्यों हो जाती है?
इस पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक Mauganj विक्रम सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून अपना काम करेगा।
फिलहाल यह मामला मऊगंज में कानून-व्यवस्था और राजनीतिक दबाव को लेकर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह प्रकरण भी फाइलों में दबकर रह जाता है या फिर सचमुच न्याय की मिसाल बनता है।
