Leopard की दहशत, स्कूल में 10 दिन का लॉकडाउन, पॉवरग्रिड परिसर दहशत में
नर्मदापुरम। इटारसी के पथरौटा स्थित पॉवरग्रिड परिसर में इन दिनों मादा Leopard की सक्रियता से हड़कंप मच गया है। लगातार तेंदुए के देखे जाने और उसके शावक का शव मिलने के बाद कर्मचारियों और उनके परिजन दहशत में जी रहे हैं। यही कारण है कि पॉवरग्रिड परिसर में स्थित श्री टैगोर विद्या स्कूल को 4 सितंबर से 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया है।
स्कूल प्रबंधन और पॉवरग्रिड अधिकारियों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को फिलहाल स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। परिसर के मुख्य गेट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं जिन्हें रायफल भी उपलब्ध कराई गई है। रोज सुबह गार्ड पूरे स्कूल भवन का निरीक्षण करने के बाद ही स्टाफ को प्रवेश देते हैं। वहीं, पूरे पॉवरग्रिड में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Leopard की मौजूदगी और उसके शावक का शव मिलने के बाद से कर्मचारियों और उनके परिवारों में भय का माहौल है। शाम ढलते ही परिसर में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर देते हैं। बच्चे भी घरों के भीतर ही रह रहे हैं। पॉवरग्रिड प्रबंधन ने आदेश जारी किए हैं कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता, तब तक शाम के बाद कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले।
इधर, वन विभाग की टीम भी पूरी तरह अलर्ट है। अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा और जिन स्थानों पर उसकी मूवमेंट हो रही है वहां कैमरे भी स्थापित किए गए हैं। वनकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही होती रही है, लेकिन तेंदुए के सक्रिय होने और शावक का शव मिलने के बाद भय का स्तर कई गुना बढ़ गया है। फिलहाल सभी की निगाहें वन विभाग की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं, जिससे जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ा जा सके और दहशत खत्म हो।
No Comment! Be the first one.