जोधपुर के महाराजा हिम्मत सिंह ने किया सन 1952 में विवाह तस्वीर हुई वायरल
पटियाला में हुई थी शादी

भारत देश में सदियों से ही राजघराना रहा है जहां राजा महाराजाओं की यह तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर सुर्खी अवार्ड हो रही है। यह फोटो पटियाला की बताई जा रही है जहां पटियाला में शादी करने के बाद वह अपने रियासत की तरफ जा रहे थे तभी वह फोटो सोशल मीडिया में आज वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि महाराज हिम्मत सिंह है सन 1952 से 1974 तक शासन किए हैं। इसके बाद 1974 में अपने राज्य का विलय उन्होंने कर दिया। उनके रियासत का नाम जोधपुर है जो सदियों पुराना इतिहास समेटे हुए हैं
जहां उनकी क्रियाकलाप को हमेशा से ही सारा जा रहा था उन्हें जनता आज भी याद करती है उनके किए गए कार्य आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं।
उनकी तस्वीर देखकर आप भी उसे समय के इतिहास के बारे में पता लगा सकते हैं जहां राजा महाराजा किस प्रकार से शान और शौकत के साथ चारों तरफ रहा करते थे खासकर उनके परिधान को देखकर आप भी इस बात पर अंदाजा लगा सकते हैं।