Kabad se jugad : प्लास्टिक के बोतल में उगाई सब्जियां, करें इस प्रयोग प्रयोग
एक निश्चित सीरीज से दिखता भी है यह आकर्षण

आपने सिर्फ कबाड़ से जुगाड़ की सिर्फ सीरीज देखी होगी लेकिन उसे पर क्या-क्या हो सकता है यह आपने नहीं देखा होगा इसीलिए आज हम आपके लिए बेहद ही खास तरीके की कुछ तकनीक को लेकर आए हैं जो आकर्षक होने वाली है इसीलिए इस प्रकार की तकनीकी को आप इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने घर को भी सजा सकते हैं साथ ही साथ उसमें आप कुछ क्राफ्ट भी उग सकते हैं।
अगर आपके पास घर छोटा है और आप भी सब्जी उगाने का सोच रहे हैं और आपके पास वेस्टेज मटेरियल जैसे प्लास्टिक की बोतल रखी हुई है तो आपके लिए यह बेहद ही खास खबर होने वाली है।
जहां बेहद ही खास खबर इसलिए भी है क्योंकि यह है प्लास्टिक की बोतल को काटकर उसमें छोटे-छोटे सब्जियों के बीच को डाल दिया जाता है ताकि वह ग सके और उसे पर आप बेहद ही खास अनुभव दिन साथ ही साथ आपका घर भी आकर्षक दिखाई देगा और आप घर में सब्जियां भी आसानी से उगा सकेंगे।
सबसे पहले प्लास्टिक की बोतल को आप अपने घर के एक हिस्से पर उसे अच्छे से कैरी करने यानि उसे टगा दे। उसके बाद उसकी बीच का पोर्शन थोड़ा सा काट ले उसमें मिट्टी डालकर पानी हल्का छिड़क दे और उसमें जो भी फसल आपको उगानी हो उसे बीच में को डाल दें।
एक निश्चित समय के बाद आपको यह तैयार हो जाएगी और आपको एक अलग एहसास के साथ ही साथ सब्जी भी प्रदान करने वाली है