Kabad se jugad : कबाड़ से अपने घर को बनाए काफी आकर्षक करें यह लेटेस्ट जुगाड़
इस प्रकार के कबाड़ जुगाड़ को देखा आप भी हो जाएंगे हैरान

अक्सर अपने आप भी देखा होगा कि घर को सजाने के लिए तरह-तरह की नई-नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जहां यह बेहद ही शानदार एहसास होने वाली है। यहां कबाड़ से जुगाड़ को लगाकर बेहद ही शानदार तरीके से दिखाया गया है यहां तक की पत्थर को भी छोड़ नहीं गया है पत्थर को इस कदर पेंटिंग किया गया है कि वह बेहद ही आकर्षक दिखाई दे रहा है।
किसी भी तरह के पत्थर को आप ले सकते हैं और उसमें छोटे-छोटे आंख नाक और कान को बनाकर एक बेहद ही सुंदर एहसास को भी प्रदान करते हैं।
आपको तीन पत्थर दिखाई दे रहे होंगे जो तीन पत्थर काफी साधारण दिखाई देते हैं लेकिन उसे सजाने के बाद उसे एक बिल्कुल एहसास नया दे सकते हैं और इसको एक बर्ड का आकार देकर इसे सजा दिया जाता है और एक हैंगर में इसे हैंगिंग कर देते हैं जिसकी वजह से बेहद ही शानदार दिखाई देती है।
दूसरी डिजाइन को भी काफी आकर्षक लुक दिया गया है अगर आपकी टोकरी खराब हो चुकी है। तो उसे आगे साइड से कटकर आप भी इसमें एक चैन सिस्टम से ऊपर हैंगिंग कर देते हैं। और उसके ऊपर छोटे-छोटे बंबू क्राफ्ट उगा देते हैं। जिसकी वजह से यह काफी आकर्षक दिखाई देता है और आपके गार्डन कोई पूरी तरह से सजा देता है।