लाइफ स्टाइल
पहली बार बनाने जा रही हैं रंगोली, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

12 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी। खुशियों के इस त्योहार पर एक खास परंपरा जो काफी समय से फॉलो की जा रही है वो है रंगोली बनाने की। रंगों फूलों वाली रंगोली से लोग घरों को सजाते हैं। अगर आप भी इस बार रंगोली बनाने की सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल।खांका खींच लें
किस तरह का डिज़ाइन बनाने वाली हैं सबसे पहले इसे चाक या पेंसिल से हल्का-हल्का बना लें। वैसे आजकल रंगोली के स्टेंसिल्स भी मार्केट में अवेलेबल हैं। आप उनकी भी हेल्प ले सकते हैं। इससे भी मिनटों में रंगोली तैयार हो जाती है।है