
दिवाली का त्योहार मिठाइयों के बिना अधूरा है। त्योहार के आते ही घर-घर से लेकर हर मार्केट में रंग बिरंगी मिठाइयां बिकनी शुरू हो जाती है। हालांकि मिलावट और महंगाई को देखते हुए बहुत बार लोग मिठाई खरीदते वक्त घबराते हैं।इन सभी परेशानियों से बचने का तरीका है कि आप घर पर ही मिठाइयां बनाएं। ऐसा कुछ भी नहीं है जो आप घर पर ना बना सकते हैं। आइए जानते हैं इस दिवाली आपघर पर कौन सी मिठाइयां बना सकते हैं।पान के लड्डू बनाने के लिए पेठा, खोया और नारियल घिस लें। इसके बाद बर्तन में कंडेंस्ड मिल्क, पिसी सौंफ, इलायची और कटे हुआ पैठा डालकर अच्छे से मिक्स करें।अब पान के पत्तों के टुकड़े को भी इसमें मिला लें और फ्रिज में रख दें।
इसके बाद इन्हें लड्डू की शेप दें।लड्डू के बीच में गुलकंद डालकर गोल-गोल घुमा लें। इन लड्डू पर नारियल का सूखा बुरा और आधा चम्मच सौंफ लगाएं। अब आपके लड्डू बन गए हैं। सर्व करेंऔर आनंद लें।