अयोध्या में Deep उत्सव
उत्सव के लिए दुल्हन की तरह सजी अयोध्या प्रभु का स्वागत करने को तैयार अयोध्यावासी

अयोध्या दिवाली 2023 अयोध्या में दिवाली पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा रामायण के प्रसंगों पर आधार झांकियां निकाली जाएंगी सीएम योगी गुरु विशिष्ट की भूमिका में उनकी अगुवे करेंगेअयोध्या में प्रभु श्री राम के आगमन के पर्व दिवाली को लेकर तैयारियां अब अंतिम पड़ाव पर हैं भगवान श्री राम के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है दिवाली पर होने होने वाले दीप उत्सव के साथ-साथ अयोध्या में काई धार्मिक एवीएन संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें रामायण के प्रसंगों पर आधार झांकियां अयोध्या के प्रवेश द्वार से निकलेंगे jinka राम कथा पार्क में समापन होगा इसके अलावा झांकियां के आगे पीछे नेट संगीत की अलग-अलग टोलियां चलेंगे अयोध्या मे दी पुरुषो 2023 को लेकर पूरी तियारी कर ली गई है 24 लाख से अधिक दिए राम की पैड़ी की 51 घाटों पर सजाए गए हैं जो विश्व रिकॉर्ड बनाने वाला है दीप उत्सव के सतवें संस्कार का शुभ आरंभ आज यानी शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों में होगा