फैशन
Markawa jhumka designe : आप अगर दिखना चाहती है खूबसूरत तो करें इन्हे ट्राई
आकर्षक के साथ सस्ती है डिजाइन

खूबसूरत लगने के लिए महिलाएं और लड़कियां तरह-तरह की चीजों का उपयोग करती है जहां पर उसमें से एक है कानों के लिए झुमकी या इयररिंग्स जहां वह पहनकर बेहद ही अधिक वह खुद को खूबसूरत दिखना पसंद करती हैं। जहा नई-नई डिजाइन को यहां खोजा जाता है और यह बेहद ही शानदार और आकर्षक भी नजर आती है।
इसलिए आज हम आपके लिए बेहद ही शानदार और स्टाइलिश रूप में दिखने वाली यह डिजाइन को लेकर आए हैं जो बेहद ही खूबसूरती के साथ आपके कानों को और भी अधिक अट्रैक्टिव बनाएगी।
इन सब की खास बात यह है कि यह कलरफुल में आती है और इसमें स्टोन का प्रयोग किया जाता है जिसमें स्टोन सिर्फ व्हाइट कलर के नहीं होते हैं बल्कि ग्रीन, रेड तथा मध्यम कलर की भी होते हैं जिसकी वजह से यह बेहद ही अधिक आकर्षक भी बन जाती है।
बात करें रेड स्टोन की तो रेड स्टोन काफी खास महत्व रखता है वहीं अगर रेड को ग्रीन से कॉम्बिनते किया जाए तो वह और भी अधिक खूबसूरत नजर आता है इसके साथ ही साथ चंद्रमा के आकार को इसमें डिजाइन किया गया है और नीचे मोतियों का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से है और भी अधिक खास दिखाई दे रही है।