
दीपावली डेकोरेशन आइडिया: जिंदगी में अपने घर को सजाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है लोगों को आजकल नेट के जमाने में काफी सुविधाजनक सजावट हो गई है दिवाली हमारे भारतवर्ष में एक महत्वपूर्ण त्यौहार के रूप में मनाया जाता है दिवाली आने से पहले घर को स्वर्ग सा बनाने में जुट जाते हैं उसके लिए पूरे घर को साफ करना और लाइट से चमकना भी आवश्यक होता है जहां तक मुझे ऐसा लगता है की दिवाली सबका मन चाहा त्यौहार है लोग इसे बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इस दिन लोग धूमधाम से तैयार होते हैं खुद भी तैयार होते हैं घर को भी तैयार करते हैं घर को तैयार करने के लिए तरह-तरह के डिजाइन की लाइट्स लगते हैं कभी अपने टेबल के पास या फिर कभी दीवार में
दिवाली में लोग जिस तरह खुद का मेकअप करते हैं इस तरह घर को भी सजाने के लिए उसका मेकअप दीवार पर मोमबत्तियां एवं लाइटिंग से प्रकाशित किया जाता है