Kabad se jugad : पुराने टायर का इस्तेमाल कर सजा सकते हैं आप अपने घर को,करें इसे उपयोग
गार्डन डेकोरेट करने के लिए ट्राई करें डिजाइन को

आपके पास ऐसी कई वेस्टेड चीज होगी जिसका उपयोग आप बिल्कुल नहीं करते हैं उसे आप फेंकना पसंद करते हैं ऐसी ही वेस्टर्न चीजों को इकट्ठा करके आप बेहतर लुक भी दे सकते हैं इसीलिए इस डिजाइन को हम आपके लिए लेकर आए हैं जो बिल्कुल एहसास आपको एक सुनहरा करने वाली है।
कबाड़ से जुगाड़ के इस सीरीज में हम आपके लिए पुराने टायरों को लेकर आए हैं जहां पुराने टायर को आप किस प्रकार से उसे यूनिक और नए तरह से बना सकते हैं इसके बाद आपको यह बेहद ही एक ट्रेडिंग एहसास देने वाला हो सकता है।
सबसे पहले अपने टायरों को लीजिए जहां टायर के एक हिस्से को धागे या अन्य प्लास्टिक या फिर अन्य दूसरी चीजों के माध्यम से उसे पैक कर दीजिए। साथ ही एक हिस्सा उसका खुला रहेगा जिस पर मिट्टी डालकर आप उसमें गमले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। वही इतना ही नहीं बल्कि इसमें आप पौधों को भी रोप सकते है।
फिर उसके बाद होना जीमेल रूपी टायर को रंग पेंट के माध्यम से अलग-अलग कलर में कर कर एक निश्चित सीक्वेंस में रखकर उसे बेहद ही खास लुक दे सकते हैं।
इसके बाद इसके ऊपर अगर फूल खिल जाते हैं तो यह बेहद ही अलग अनुभव होगा और एक खास स्वरूप निकालकर इसका सामने आ पाता है।