फैशन
इस फेस्टिवल खरीदे नई साड़ी और लहंगा अपने लुक को बनाए एकदम से दमदार
आईए देखते हैं कई प्रकार की साड़ियां
साड़ी को लहंगा स्टाइल में
क्या आप जानती हैं कि आप साड़ी की मदद से लहंगा बना सकती हैं। बस इसके लिए आपको ड्रेपिंग टिप्स आनी चाहि
ज्यादातर महिलाएं लहंगा पहनना पसंद करती हैं। लेकिन हर बार लहंगा खरीदना संभंव नहीं होता है। और कई लड़कियां अपने आउटफिट रीपीट नहीं करती हैं। ऐसे में लड़कियां इस ऑप्शन को छोड़ देती हैं। लेकिन उनके दिमाग में यही रहता है कि काश वह यह पहन पाती। अब आपको अफसोस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आपकी यह समस्या कम हो जाएगी।
- क्या आपको साड़ी पहनना पसंद है? हम आपसे कहें कि साड़ी को आप लहंगे की तरह ड्रेप कर सकती हैं? क्या आप मानेंगी? शायद नहीं, लेकिन आपको बता दें कि आप साड़ी को लहंगे की तरह पहन सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको अलग-अलग डिजाइन और पैर्टन के लहंगे मिल जाएंगे, क्योंकि मार्केट में तरह-तरह की साड़ियां मिलती हैं। इससे आपका लुक अलग भी लगेगा। क्या आप जानना चाहती हैं साड़ी को कैसे करें ड्रेप, ताकि वह लहंगे की तरह नजर आए तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर