फैशन
Normal earrings : घर में पहनने के लिए ट्राई करें इयररिंग्स की खास डिजाइन
आसानी से और कम दामों में बना सकते हैं आप इसे अपना

सोने का आभूषण पहनने का शौक महिलाओं को शुरू से ही रहा है जहां महिलाएं हर संभव प्रयास करती हैं कि वह अपने शरीर में सोने और चांदी के आभूषण पहने लेकिन वह दूसरे से अलग जरूर होने चाहिए क्योंकि वह बेहद ही खूबसूरती के साथ बाहर निकालकर आना चाहती हैं।
इसीलिए कुछ हम इयररिंग्स की शानदार डिजाइन को दिखाने वाले हैं जो की बेहद ही आकर्षक होने वाली है इस प्रकार की डिजाइन मार्केट में अभी बहुत ही काम उपलब्ध है।
यहां आपको 10 तरह की इयररिंग्स की डिजाइन मिलेगी जो बेहद ही अट्रैक्टिव दिखाई देती है इन सभी डिजाइनों की खास बातें है कि यह सोने की बनी होने के कारण बेहद ही आकर्षक दिखती है।
वहीं उनकी डिजाइन गोल चौकोर त्रिकोण तथा थर्ड आई की तरह दिखाई देती है। इन सभी डिजाइनों को मिक्स करके बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है वही नीचे इसमें झुमकी का प्रयोग किया गया है लेकिन वह साधारण नहीं बल्कि उसमें भी डिजाइन का प्रयोग दिखाया गया है।
इसलिए अगर आप इसे अपना बनाना चाहते हैं तो आपको मैं जिसमें 16000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे और आपको यह आसानी से उपलब्ध भी हो जाएगा।