Crop Tops For Women: स्टाइलिश दिखने के लिए पहनें ये फैंसी क्रॉप टॉप, मिलेगा का स्टनिंग लुक

Women:फैशन इंडस्ट्री का दायरा इतना बड़ा है कि अगर आप एक-एक करके अलग-अलग तरह के कपड़ों पहनना शुरू करें, तो शायद पूरा साल निकल जाए लेकिन डिजाइनर आउटफिट्स की संख्या खत्म न हो। बॉटम वियर, ड्रेसेज, पारंपरिक पोशाक से लेकर टॉप, टी-शर्ट और शर्ट के कलेक्शन में फैशन डिजाइनर्स हर रोज कुछ न कुछ नया एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। ऐसे में अपने फैशन सेंस को सीमित रखना कहीं से वाजिब नहीं होगा। अगर आप भी अपने लुक में कुछ नयापन लाना चाहती हैं, तो क्रॉप टॉप ट्राय कर सकती हैं। crop top design में आपको कई अलग-अलग तरह के वेरिएशन मिल जाते हैं।
इन crop tops for women की खासियत यह होती है कि किसी भी जींस, प्लाजो, ट्राउजर के ऊपर इन्हें डाल लेने पर आपको पलभर में मॉडर्न और स्टाइलिश लुक मिल जाता है। क्रॉप टॉप में आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कंफर्टेबल महसूस भी करेंगी। इनका फैब्रिक मटेरियल काफी स्ट्रेचेबल होता है, जिससे आपके बॉडी का आराम मिलता है। स्टाइलिश black crop top तो लगभग हर ट्रेंडी लड़की के वॉर्डरोब में होता है।