फैशन

दिवाली पर बजट फ्रेंडली सजाना है घर, इन चीजों से डेकोरेट करें आशियाना, सभी करेंगे तारीफ

दिवाली 12 नवंबर को है. इस त्योहार में सभी अपने घर को खूब सजाते हैं. महंगे-महंगे डेकोरेटिव आइटम्स खरीदते हैं. आप चाहें तो बजट के अंदर ही बेहद आसान तरीकों से अपने घर को शानदार लुक इस दीपावली पर दे सकते हैं. इसHow to decorate home in Diwali: दीपावली का त्योहार खुशियों और रोशनी का त्योहार है. इस त्योहार में चारों तरफ जगमग करती रोशनी देखते ही बनती है. दिवाली के कुछ दिन पहले से ही लोग अपने घरों की साफ-सफाई में जुट जाते हैं. तरह-तरह के डेकोरेटिव सामान मार्केट से खरीद कर लाते हैं, ताकि अपने आशियाने को इस त्योहार में खूबसूरत और आकर्षक तरीके से सजा सकें. हालांकि, बहुत से लोग मार्केट जाते हैं और कई ऐसी महंगी चीजें खरीद लाते हैं, जिनका इस्तेमाल आप दिवाली के दो-तीन दिनों बाद कर भी नहीं सकते. आपको सभी डेकोरेटिव चीजों को उतारना ही पड़ता है. ऐसे में आप कम बजट में रहकर कुछ ऐसी चीजों से अपने घर को सजा सकते हैं, जो दीपावली के दिन आपके घर को परफेक्ट लुक देंगे. तो चलिए जानते हैं कुछ डेकोरेटिव आइडिया और टिप्स (Diwali decoration tips) के बारे में यहां.फूलों से बनाएं तोरन- आप हर बार अपने घर के मुख्य द्वार पर आर्टिफिशियल तोरन टांगते हैं, जो काफी महंगे भी होते हैं. इस बार आप खुद से फूलों से तोरन बनाकर घर के मुख्य द्वार, सभी कमरों के दरवाजे पर टांग सकते हैं. इससे एक नेचुरल फीलिंग भी आएगी और आपका घर खूबसूरत भी लगेगा. तोरन के मुकाबले आप गेंदे के फूल, पत्ते खरीद कर तोरन बना सकते हैं. मार्केट में भी फूलों और पत्तियों से बने तोरन मिलने लगे हैं.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

Back to top button
E7Live TV

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker