
दिवाली का त्यौहार, प्रकाश का त्यौहार होता है इस दिन चरणों की तरफ दिये जलाये जाते हैं घरों को सजाया जाता है और घरों के आंगन दरवाजे और खाली जगहें प्रति तरह-तरह के डिजाइन वाले दिवाली के रंगोली बनाते जाते हैं जैसे घरों की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं दिवाली के तरह-तरह के डिजाइन वाले रंगोली के बिना दिवाली का त्यौहार अधूरा सा लगता है पहले जहां दिवाली के मौके पर बजरों से सिर्फ दीये झालर और रंगीन रोशनी दिखती हैं अब वही हर तरफ दिवाली के लिए स्पेशल रंगोली दिखती है दिवाली के रंगोली एक से बढ़कर एक डिजाइन बाजार में छाए रहते हैं इतना ही नहीं अब बाजार में रंगोली बनाने के लिए नए-नए उपकरण और छलनी भी एक गाई है जिनकी मदद से बहुत ही कम समय में बिना ज्यादा मेहनत के दिवाली के लिए ख़ूबसूरत रंगोली बना सकती है 🥳