फैशन
स्ट्रेटनर से बनाती हैं हेयर स्टाइल तो जान लें ये जरूरी बात, कहीं पछताना ना पड़ जाए

कॉलेज जाते समय बालों को स्ट्रेट करती हैं? कहीं आप भी हेयर स्ट्रेटनिंग करवाने का तो नहीं सोच रही? अगर ऐसा है तो एक बार इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी जान लें…हेयर को स्ट्रेट कराने का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट जो है वो है बालों का ड्राई होना। बालों को आप चाहे कैसे भी स्ट्रेट कराए चाहे स्ट्रेटनर से या फिर केमिकल ट्रीट
मेंट से, दोनों ही तरीको से बालों का नैचुरल ऑयल खत्म होने लगता है और बाल बहुत ड्राई हो जाते हैं। इतना ही नहीं बाल बहुत नाजुक और रफ हो जाते हैं।