Maharashtriyan nose pin : महाराष्ट्रीयन नोज पिन पहनकर खूबसूरती की मल्लिका देखेंगे आप
एक्ट्रेस भी करती हैं इस तरह की नोज पिन का इस्तेमाल

नाक में नोज पिन पहनना सब महिलाओं की इच्छा होती है लेकिन यह है और भी अधिक खूबसूरत तब दिखाई देती है। जब इसमें महाराष्ट्रीयन लुक निकलकर सामने आए। तब यह और भी बेहतर रूप से हमारे सामने एक बार फिर से प्रदर्शित भी होगी।
जहां इसकी यह डिजाइन बेहद ही खूबसूरती के साथ निकलकर सामने आ रही है इसलिए आप भी इस तरह की डिजाइन को अपने आउटफिट में शामिल करना बिल्कुल भी आप ना भूले।
वहीं अगर आप का चेहरा सावला है तो आप इस प्रकार की नोज पिन में और भी अधिक खूबसूरत दिखाई देने वाले हैं सांवले रंग के लोगों के लिए यह नोज पिन काफी इफेक्टिव और आकर्षक भी दिखाई देती है.
इसीलिए आप इस प्रकार की नोज पिन का इस्तेमाल करें आपके कानों में भी इसे नोज पिन को बेहतर और आकर्षक ढंग से देखने के लिए इसकी मैचिंग के इयरिंग को आप ट्राई कर सकते हैं।
अगर आप इस प्रकार की महाराष्ट्रीयन नोज पिन को अपने आउटफिट में आप शामिल करना चाहते हैं तो आपको इसमें करीब ₹800 खर्च करने पड़ सकते हैं जहां आर्टिफिशियल में ₹800 में इसकी कीमत मार्केट में रखी गई है।
लेकिन अगर आप इसमें मोती और सोने का इस्तेमाल करते हैं तो यह बढ़कर करीब ₹3000 हो जाती है जहां यह ढाई हजार से लेकर 3000 के बीच में आपको मिल जाएगी।