
महिलाएं गले में सिर्फ मंगलसूत्र ही नहीं पहनती हैं बल्कि मंगलसूत्र के अलावा चैन की डिजाइन भी उन्हें खूब भाती है जिसके लिए मार्केट में कई तरह की चयन की डिजाइन भी अब आ चुकी हैं जिसे महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं। इनमें से ज्यादा तक डिजाइन वह होती है जिनमें फूल को एक अलग आकार रंग और ढंग से सजाया जाता है।
इन डिजाइनों की खास बात यह है कि यह बेहद ही शानदार होते हैं और वह खूबसूरती के साथ निकलकर हमारे सामने आ पाता है। इसीलिए इस प्रकार की डिजाइन आकर्षक क्षमता के साथ उपलब्ध हो जाती है।
जहां सोने की यह 6 प्रकार की चेन की डिजाइन दिखाएंगे है इनमें सभी में फूलों की आकृति को दर्शाया गया है उसके अलावा पत्तियों को भी इसमें एक बेहतरीन आकार दिया गया है जिसकी वजह से यह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इस डिजाइन को लेने के लिए आपको इसमें ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे यह आपको आसानी से 45000 से लेकर ₹60000 के बीच में सभी डिजाइन उपलब्ध हो जाएगी।
हल्की यह डिजाइन आपके पूरे गोल्ड में मिलती है जहां प्योर गोल्ड की होने की वजह से यह कॉस्टली पड़ा करती है।