Fashion for girl आज का फैशन: फ्लोरल डिजाइन की इन पांच ड्रेस को करिए वॉर्डरोब में शामिल, दिखेंगी स्टाइलिश
आइये देखते

गर्मियों के मौसम में सभी कूल एंड कंफर्टेबल लुक चाहते हैं। कपड़ों की डिजाइन ऐसी हो जो ना केवल पहनने में आराम दें। साथ ही देखने में भी सुकून दे। ऐसे में फ्लोरल प्रिंट सबसे बेस्ट होता है। वहीं ये प्रिंट इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में भी है। अगर आप इस सीजन किसी खास मौके के लिए तैयार होना चाहती हैं तो फ्लोरल प्रिंट के इन ड्रेसेज को पहनकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
क्रॉप टॉप और स्कर्ट। फ्लोरल प्रिंट का क्रॉप टॉप और लांग स्कर्ट काफी ट्रेंडी लुक देगा। साथ ही ये आपके घर में होने वाले फंक्शन से लेकर फेस्टिवल के मौके पर भी कूल लुक देगा। आप चाहें तो क्रॉप टॉप की डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
अगर आप मॉडर्न लुक की चाह रखती हैं तो फ्लोरल प्रिंट में शार्ट ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। ये भी काफी स्टाइलिश लुक देगी। आप चाहें तो आलिया भट्ट की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस के साथ ओवरसाइज ब्लेजर को मैच किया गया है। जो कि किसी भी नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट लुक है।