
फैशनेबल या स्टाइलिश दिखने के लिए कई एक्सपेरिमेंट्स किए जाते हैं और इनमें आउटफिट कैसी चूज की जाए ये सबसे अहम रहता है. आउटफिट के साथ मेकअप
से लेकर
हेयरस्टाइल पर महिलाएं फोकस करती हैं. वैसे जहां फुटवियर की बात आती है तो ज्यादातर महिलाएं इसे लाइटली लेने की भूल करती हैं. क्या आप जानती हैं कि ड्रेस के साथ फुटवियर का स्टाइल और कलर कैसा हो इसका ध्यान रखना भी जरूरी है.
यहां हम नेवी ब्लू कलर की आउटफिट के साथ किस कलर के फुटवियर पेयर किए जा सकते हैं ये आपको बताने जा रहे हैं. गर्मियों के फैशन लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए नेवी ब्लू ड्रेस के साथ इस कलर का फुयवियर करें चूज.
फैशनेबल दिखने के लिए नेवी ब्लू कलर है बेस्ट
नेवी ब्लू एक ऐसा कलर है जिससे अमूमन हर को
अट्रैक्टिव और यूनिक लुक पा सकता है. वैसे जब बात नेवी ब्लू ड्रेस के साथ फुटवियर को पेयर करने की आती है तो ज्यादातर कंफ्यूज रहते हैं कि किस कलर को चुनें. ये डार्क कलर है इसलिए इसके साथ फुटवियर किस कलर को ये बात थोड़ा परेशान कर सकती है.