फैशन
Stone top’s : ₹200 की कीमत पर मिल रहा है या शानदार टप्स की डिजाइन
कानों में पहनने के लिए आकर्षक है यह डिजाइन

फैशन का दौर निरंतर बदल रहा है जहां फैशन की नया आयाम भी निकाल कर सामने आ रहे हैं वहीं उसे अलग लुक देने के लिए कई तरह की चीजों का उपयोग भी फैशन डिजाइनर कर रहे हैं। क्या महिलाओं की सोलह श्रृंगार में से एक श्रृंगार है कानों के लिए इयररिंग पहनना। जहां इयरिंग के माध्यम से आप बेहद ही ज्यादा खूबसूरत दिखने वाले हैं।
इसलिए आपको हम बेहतरीन ऐसी के साथ कुछ शर्ट की चीज लेकर आए हैं जो आपके कानों को बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान कर रही है। इसमें छोटे-छोटे टॉप्स का प्रयोग भी किया जा रहा है।
इसमें आपको दिल के आकार से लेकर तकिया और यहां तक की बटरफ्लाई के आकार और स्टार को भी इसमें मिक्स कर दिया गया है जिसकी वजह से इनका एक अलग लुक निकलकर सामने आता है। इसके अलावा चंद्रमा के आधे जाकर को भी इसमें मिक्स किया गया है ताकि यह बेहद ही आकर्षक और खूबसूरत दिखाई दे।
जहां इसकी बजट की बात करें तो उसका बजट काफी को रहने वाला है जहां ₹200 कीमत पर यह उपलब्ध हो जाएगी और आपके बजट में भी इस प्रकार की डिजाइन मिक्स और फिक्स हो जाएंगे।