फैशन

Chand baliya designe : अगर आप हैवी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती हैं तो आप चांद बालियां पहन सकती हैं

बेहद आकर्षक और शानदार दिखने वाली है आप

ज्वेलरी का चलन लगातार विकसित हो रहा है लेकिन कुछ ऐसी ज्वेलरी भी हैं, जो हमेशा पसंद की जाती हैं। इनमें से एक है विंटेज ज्वेलरी। इसे क्लासिक्स ज्वेलरी या ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी कहा जाता है। विंटेज ज्वेलरी के प्रति लगाव, सोने के प्रति प्रेम और रत्नजड़ित पत्थरों की लोकप्रियता साल-दर- साल बढ़ती ही जा रही है, ये गहने काफी रिच और रॉयल लुक देते हैं। विंटेज ज्वेलरी कभी भी चलन से बाहर नहीं होती है। आप अपनी मां और दादी के गहनों को भी एकदम नया लुक दे सकती हैं।

इवैल आई ज्वेल

आपने एक कहावत सुनी होगी कि किसी की नजर न लगे। प्राचीन समय से हमारे समाज में बुरी नजर से बचाने के लिए इस ज्वेलरी का उपयोग होता आ रहा है। कुदृष्टि नाम से मशहूर आंख के आकार में बने ये चार संकेंद्रित वृत्त बुरी नजर से बचने के लिए पहना जाता है। आजकल इसका चलन भी काफी देखने को मिल रहा है और आप भी इसे अब ब्रेसलेट, ईयररिंग, मंगलसूत्र को स्टाइल करके पहन सकती हैं।

पर्ल ज्वेलरी

पर्ल ज्वेलरी का फैशन भी हजारों सालों से चला आ रहा है। यह आपको रॉयल लुक देती है। आपको बाजार में पर्ल ज्वेलरी की ढेरों ट्रेंडी डिजाइन्स देखने को मिल जाएंगी। आप ट्रेडिशनल रानी हार, जोधा हार, चोकर हार को त्योहारों में लहंगे, साड़ी और हैवी सूट के साथ पहनकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। पर्ल ज्वेलरी की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इसे आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

चांद बालियां ईयररिंग

 

अगर आप हैवी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती हैं तो आप चांद बालियां पहन सकती हैं। चांद बालियों का फैशन काफी समय से चला आ रहा है और बीते कुछ वर्षों में इसमें बहुत सारे नए प्रयोग और ट्रेंड्स देखने को मिले थे। इस साल भी चांद बालियों की लेटेस्ट डिजाइंस काफी ट्रेंड में रहेंगी। इस बार चांद बालियों में और भी ज्यादा डिजाइनर लुक देखने को मिलेंगे। आप पर्ल, कुंदन और जरकन के काम वाली चांद बालियों को पहन सकती हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

Back to top button
E7Live TV

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker