---Advertisement---

Line ataich:हंगामा करने वाला सबइंस्पेक्टर हुए लाइन अटैच

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Line ataich: शुजालपुर में हंगामा करने वाला सबइंस्पेक्टर लाइन अटैच

होटल मेनेजर की शिकायत के बाद एसपी ने की कारवाई

 

Line ataich:  बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात मंडी इलाके की होटल राजमहल में पहुंचकर हंगामा करने वाले पुलिस उप निरीक्षक की शिकायत थाने पर होने के बाद एस पी शाजापुर ने सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर निलंबित कर दिया है। अनुशासन हीनता करने पर यह कारवाई हुई।

शुजालपुर मंडी पुलिस थाना पर दिए गए शिकायती आवेदन में राजमहल होटल के कर्मचारी महेंद्र मालवीय, निवासी ग्राम झाड़ला ने बताया था कि घटना 18 जुलाई की रात हुई। एक व्यक्ति होटल के गेट पर आया और अभद्र भाषा का उपयोग कर गेट खोलने कहा।

बाद में पुलिस की गाड़ी देखकर हमने गेट खोला। वह व्यक्ति गाली देकर मारपीट करने लगा। होटल में एक महिला अपना परिचय पत्र देकर रूम लेकर रुकी थी, उनका नाम भारती डाबर था। महिला और इस व्यक्ति के आपस में क्या रिश्ता है, हमे जानकारी नहीं थी। मुझ पर महिला को जबरन होटल में रोककर रखने का आरोप लगाकर धमकाया। पुलिस थाने में बंद करने की धमकी दी।

Line ataich : बाद में पता चला वह शुजालपुर सिटी पुलिस थाना पर पदस्थ पुलिसकर्मी विजय खत्री है तथा होटल में रुकी महिला इनकी पत्नी है। बेवजह गाली देने के लिए सीसीटीवी कैमरे के वीडियो आवेदन के साथ देकर कारवाई की मांग के बाद शाम को पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह ने निलंबन की कारवाई करते हुए विजय खत्री को लाइन हाजिर कर दिया है।

यह था घटनाक्रम…

सब इंस्पेक्टर विजय खत्री और उनकी सब इंस्पेक्टर पत्नी भारती डाबर एक ही जगह शुजालपुर सिटी थाने में पदस्थ है। बुधवार रात २ बजे सब इंस्पेक्टर विजय खत्री ने शुजालपुर मंडी इलाके में होटल राजमहल में हंगामा किया। इनकी पत्नी होटल में आकर रुकी थी, पत्नी को तलाशते हुए वो होटल पहुंचे थे। होटल का गेट देर से खोलने से नाराज होकर गाली-गलौज की और पकड़कर अंदर करने की धमकी दी थी।

होटल में लगे कैमरा में रिकॉर्ड वीडियो में सब इंस्पेक्टर विजय खत्री होटल मैनेजर से यह कहते दिखे कि आगे से इनको (सब इंस्पेक्टर पत्नी) रूम दिया, तो देख लूंगा। हंगामे के बाद सब इंस्पेक्टर की पत्नी इस घटनाक्रम के बाद होटल का रूम खाली कर पति के साथ चली गई थी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment