---Advertisement---

Lokayukt:₹50000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया वनकर्मी

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Lokayukt: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही रिश्वत लेते पकड़े गए वनकर्मी

सूरज केवट की खास रिपोर्ट

नरसिंहपुर

ये रहे आरोपीगण

1. श्री दिनेश मालवीय पिता श्री पूनम चंद मालवीय उम्र 43 वर्ष, वन क्षेत्रपाल गोटेगांव कार्यालय वन परिक्षेत्र कार्यालय गोटेगांव

2. कमलेश कुमार चौहान पिता स्वर्गीय श्री श्री राम गोपाल सिंह चौहान, सहायक वन क्षेत्रपाल कार्यालय वन परिक्षेत्र क्षेत्र कार्यालय गोटेगांव

आवेदक योगेंद्र सिंह पटेल पिता श्री डब्बू लाल पटेल उम्र उम्र 43वर्ष व्यव. टिंबर मर्चेंट निवासी गया दत्त वार्ड स्टेशन गंज नरसिंहपुर

दिनांक घटना– 23-5-2024

ट्रैप राशि–50,000 रुपए

घटनास्थल–वन परिक्षेत्र कार्यालय गोटेगांव जिला नरसिंहपुर

आहे था पूरा मामला

Lokayukt: आवेदक टिंबर मर्चेंट है वन विभाग से लकड़ी कटवाने की लिखित अनुमति लेकर दिनांक 18/05/ 2024 को शाम 7:00 बजे ग्राम सगड़ा गोटेगांव में किसान के खेत से सतकटा की लकड़ी कटवा कर हाइड्रा वाहन से ट्रक में भरवाया जा रहा था ट्रक में लकड़ी लोड होने के बाद टी.पी. लिया जाना था।

Lokayukt: इसी दिनांक को रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम सगड़ा में मौके पर आकर हाइड्रा वाहन एवं लकड़ी भरे ट्रक को जप्त कर लिया एवं वाहनों को श्याम नगर फॉरेस्ट चौकी गोटेगांव में रखा है। आवेदक द्वारा रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान से वाहनों और लकड़ी को छोड़ने का निवेदन किया तो उन दोनों के द्वारा प्रकरण हल्का बनाने एवं कम जुर्माना लगाने के एवज में ₹50000 रिश्वत की मांग की गई।

जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई, शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान को वन परिक्षेत्र कार्यालय गोटेगांव में ₹50000 की रिश्वत राशि लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर टीम  के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके , इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर  भूपेन्द्र  कुमार दीवान एवं 8 अन्य सदस्यों ने  रंगे हाथों पकड़ा आरोपीगणों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़े :-Luteri dulhan:एक ऐसी दुल्हन जिसे 5 दिन में कर ली 2 शादियां और हो गई फरार

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment