Lokayukt teem:बड़े बाबू ले रहे थे रिश्वत लोकायुक्त ने कर लिया गिरफ्तार

October 25, 2024, 4:13 PM
One Min Read
2 Views
20241025 161309 News E 7 Live

Lokayukt teem : ठेकेदार से पैसे लेना पड़ा बड़े बाबू को भारी, लोकायुक्त की टीम ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

बलराम पांडे चुरहट (सीधी)

Lokayukt teem :  सीधी जिले के नगर परिषद चुरहट में आज शुक्रवार की दोपहर 2 बजे अचानक कर्मचारी दहशत में आ गए जब लोकायुक्त की टीम सीधे बाबू के चेंबर में घुस गई। जहां नगर परिषद में पदस्थ बड़े बाबू के द्वारा 6500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरा मामला नगर परिषद चुरहट का है। जहां बड़े बाबू विष्णु राम शर्मा ने ठेकेदार अभिमन्यु सिंह पिता कृष्ण प्रताप सिंह से मूल्यांकन करवाने के एवज मे पैसे की मांग की थी। इसके बाद अभिमन्यु सिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय रीवा में दर्ज कराई थी।

शिकायत से मिलने के बाद लोकायुक्त की ओर से टेप अधिकारी प्रेमेंद्र कुमार के द्वारा जांच की गई जहां सही साबित होने पर कार्यवाही करने के लिए नोट पर केमिकल लगाकर दिया गया। जिसके बाद आज शुक्रवार की दोपहर लोकायुक्त की टीम ने बड़े बाबू को 6500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

हलाकि लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी कार्यवाही जारी है और इसके बाद ही यह बातें क्लियर हो पाएंगे कि आखिर इसमें पूरा मामला क्या था लेकिन फिलहाल कार्यवाही लगातार चल रही है और बड़े बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version