Love marriage बना मौत की वजह: ग्वालियर में पत्नी के परिजनों ने किया युवक पर जानलेवा हमला, 6 दिन बाद अस्पताल में तोड़ा दम
ग्वालियर जिले के भितरवार तहसील अंतर्गत बैलगढ़ा थाना क्षेत्र में Love marriage का एक मामला दिल दहला देने वाली घटना में बदल गया। ग्राम हरसी निवासी 25 वर्षीय ओमप्रकाश बाथम, जिसने करीब एक वर्ष पूर्व शिवानी झा से कोर्ट मैरिज की थी, अब इस फैसले की कीमत अपनी जान देकर चुका बैठा।
ओमप्रकाश डबरा में रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। 19 अगस्त को वह लगभग एक साल बाद अपने पैतृक गांव हरसी लौटा था। लेकिन यहां उसे पत्नी के परिजनों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। जब वह गांव में था, तभी लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने उस पर अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में ओमप्रकाश को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने छह दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझते हुए अंततः दम तोड़ दिया। उसकी पत्नी शिवानी की शिकायत पर पुलिस ने हमले के तुरंत बाद चार लोगों—द्वारिका प्रसाद झा, राजू झा, उमा ओझा और संदीप शर्मा—के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया था।
अब ओमप्रकाश की मौत के बाद पुलिस मामले को हत्या की धाराओं में बदलने की तैयारी कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर समाज में Love marriage को लेकर मौजूद असहिष्णुता और पारिवारिक दबावों की क्रूर सच्चाई को उजागर किया है। जहां एक ओर युवक-युवती ने अपनी मर्जी से विवाह किया, वहीं दूसरी ओर यह फैसला उनके लिए घातक सिद्ध हुआ। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
पीड़ित परिवार ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है। क्षेत्र में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल है।
No Comment! Be the first one.