Made the children clean the toilet:बच्चों के हाथ मे कलम के स्थान पर

July 12, 2024, 12:52 PM
One Min Read
3 Views
20240712 181358 News E 7 Live

Made the children clean the toilet:नौनिहाल बच्चों के हाथ मे कलम के स्थान पर टॉयलेट ब्रश, स्कूल टीचरों द्वारा बच्चो से करवाया जा रहा था स्कूल का टॉयलेट साफ

Made the children clean the toilet: सीधी जिले के मझौली संकुल अंतर्गत तिलवारी प्राथमिक पाठशाला स्कूल में बच्चों से टॉयलेट साफ कराया जा रहा है। जहां सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बच्चों के लिए शिक्षा में नए-नए योजनाएं लागू कर रहे हैं। वही सीधी जिले में मासूम नौनिहाल बच्चों से स्कूल के शिक्षको के द्वारा टॉयलेट साफ कराए जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है वही मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो गुरुवार की शाम करीब 4 का बताया गया है। जहां आज सुबह यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जब बच्चों और शिक्षकों से इन सब के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ कहने से मना कर दिया।

पूरे मामले को लेकर सीधी जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर प्रेमलाल मिश्रा ने तत्काल जांच टीम का गठन किया और कार्यवाही करने का आदेश दे दिया है।

इसे भी पढ़े :-Tehsildar’s order:अपने ही आदेश का नहीं करवाया तहसीलदार ने पालन

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version