Madhya Pradesh : 4 सितंबर को मोहन यादव करने जा रहे हैं मध्य प्रदेश के एक जिले के तीन टुकड़े लिए जाने क्यों
Madhya Pradesh : आपको बता दे की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं जिसके तहत आपको बता दें कि अब सागर और बिना जिला को दो भागों में विभाजित कर देने का निर्णय लिया जाना है जिसके तहत अब इसमें दो प्रशासनिक हलकों में विभाजित कर दिया जाएगा और यह अलग-अलग जिले बन जाएंगे।
Madhya Pradesh : आपको बता दे कि इस पर अभी भी संदेह है कि ऐसा किया जाना है लेकिन मोहन यादव की सरकार कल क्या करती है यह देखने लायक होने वाला है क्योंकि इस पर यह घोषणा कर दी गई है कि अब सागर और बिना को दो भागों में विभाजित करने का फैसला लेना है आपको बता दे की सागर जिलों को विभाजित करने का फैसला काफी लंबे समय से लिया जाना था जो कि अभी तक रुका हुआ था जैसा कि आपको बता दे की सागर जिले में 12 तहसील है और इसी के साथ सागर संभागीय मुख्यालय भी है और इसी के साथ आपको बता दे की सागर काफी विकसित शहर भी है।
इसी के साथ आपको बता दें कि बिना को भी विभाजित किया जाना है और आपको बता दे कि बिना में 49000 करोड़ का पेट्रोकेमिकल का प्लांट लगा है और इसी के साथ आपको बता दे कि बिना रेलवे जंक्शन के अलावा जेपी थर्मल पावर प्लांट भी बिना में स्थित है इन्हीं कुछ वजह से अब बिना को भी विभाजित किया जाना है।
इसी के साथ बता दे की सरकार का यह मानना है कि अगर हम इसे विभाजित करते हैं तो इसमें अब रोजगार के अवसर भी मिलने वाले हैं और इसमें और भी तरक्की होने वाली है अगर हम इसे विभाजित करके अलग-अलग जिले बना देते हैं तो इनका खुद का न्यायालय होने वाला है जिससे लोगों को ज्यादा रोजगार मिलेगा और इसी के तहत अब इसे विभाजित किया जाना है।
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :-https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb