Madhya Pradesh sarkar : मध्य प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा आंदोलन है अब भू अधिकार ऋण पुस्तिका मिलेगी ऑनलाइन
Madhya Pradesh sarkar : मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लिया गया एक बड़ा निर्णय जिसकी वजह से अब किसी को भी पटवारी के पास जाने से मिल गई है मुक्ति क्योंकि अब वह अधिकार ऋण पुस्तिका प्राप्त करने के लिए आपको पटवारी के पास नहीं बल्कि आप चाहे तो ऑनलाइन वह अधिकारों पुस्तिका को अब प्राप्त कर सकते हैं आपको बता दे की कोई भी व्यक्ति अपनी भूख अधिकार ऋण पुस्तिका को किसी भी नजदीकी कियोस्क सेंटर अथवा किसी भी का मन सर्विस सेंटर एवं स्वयं के मोबाइल नंबर से निर्धारित मात्रा ₹10 शुल्क अदा करके अपने ऋण पुस्तिका को प्राप्त कर सकता है।
Madhya Pradesh sarkar : आपको बता दे की कृषि एवं किसानों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने एवं राजस्व विभाग ने यह निर्णय लिया है जिसकी वजह से ही तकनीक को अब बढ़ावा भी मिलने वाला है इसकी वजह से अब किसानों एवं आमजन को तहसील एवं पटवारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे आपको बता दे की आम जन लोगों को अपनी ऋण पुस्तिका एवं अपने खाते की नकल पानी में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और जनता की समस्या को मध्य नजर रखते हुए राजस्व विभाग ने यह बड़ा बदलाव सुनिश्चित कर दिया है
इसे भी पढ़े :-
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
अब राजस्व विभाग की तरफ से एक अपील की जा रही है जिसके तहत यह साफ-साफ कहा जा रहा है कि अब आई तकनीक के माध्यम से अपने रेट पुस्तिका को प्राप्त करें और अपनी समस्याओं से छुटकारा पाएं सरकार द्वारा किसान या आमजन को उनके खाते की खसरा एवं ऋण पुस्तिका की प्राप्ति व्हाट्सएप पर ही उपलब्ध कराने का निर्णय ले चुकी है।