Sidhi news:मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मंगला प्रसाद द्विवेदी, जिला सचिव डॉ. अशोक दुवे ने प्रेस विज्ञप्ति को जानकारी देते हुये बताया कि मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला सीधी प्रान्तीय निकाय के आहवान पर जिला कलेक्टर सीधी के माध्यम से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को 25 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर कलेक्टर जिला सीधी को 24 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कर जिला स्तर पर विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के लम्बित समस्याएं जिनका निराकरण करने हेतु आग्रह किया गया।
Sidhi news:प्रदेश स्तर की मांगो का निराकरण करने के लिये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह किया गया है कि कर्मचारियों की मांगे त्वरित पूरी कराई जाय अन्यथा कर्मचारी विवश होकर भोपाल में 17 अक्टूबर को प्रदेश केसभी जिले के कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे।
Sidhi news:25 सूत्रीय ज्ञापन लेने के लिये नीलेश शर्मा एसडीएम गोपद बनास एवं नायब तसहीलदार मैडम ने आकर ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया और स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारी सम्मिलित होकर ज्ञापन सौंपे जिनमें मंगला प्रसाद द्विवेदी, डॉ. अशोक दुवे, दयामणि शर्मा, लाल बहादुर सिंह, शिवनारायण द्विवेदी, अजय सिंह चौहान, यूएसडी दुवे, अखिलेश्वर पाण्डेय, चित्रसेन गौतम, सतीष मिश्रा, सजन सिंह अधीक्षक, सतेन्द्र शर्मा, चन्द्रीश मिश्रा, शिवनाराण द्विवेदी, कुशल सिंह चौहान, राजा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।