Majhauli rape kand: मझौली की घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव हुए गंभीर
एसआईटी टीम का गठन कर महिला डीएसपी को सफी जिम्मेदारी
Majhauli rape kand: सीधी जिले की मझौली में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गंभीर हो गए हैं। जहां उन्होंने इस कृत्य को गंभीरता से लेने के लिए अधिकारियों को कहा है। उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Majhauli rape kand: आपको बता दे की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मझौली में हुई घटना को लेकर एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया है जहां पर इसकी जिम्मेदारी मझौली कुसमी की एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर को दी गई है।
उन्होंने 7 दिन का समय दिया है उन्होंने कहा है कि 7 दिन के अंदर तत्काल इस पर कार्यवाही करें इस पर जांच करने के बाद पूरी तरह से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निर्देश दे दिए हैं।
इसे भी पढ़े :-Latest jhumka design : 2024 के सबसे खूबसूरत झुमके के डिजाइन
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
मिली जानकारी के अनुसार 9 सदस्य टीम का इसमें गठन किया गया है जहां पर जो पुलिस अधिकारी इस पूरे जांच में रहेंगे और पूरे मामले की निष्पक्षता पूर्ण जांच करेंगे तथा दोषियों पर कार्रवाई भी करने के लिए वे तत्पर रहेंगे।