दतिया कलेक्टर के नाम पर बड़ा cyber फ्रॉड, फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर मांगे जा रहे पैसे, प्रशासन अलर्ट
दतिया जिले में cyber ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां अज्ञात साइबर अपराधी ने दतिया जिला कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े के नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए फर्जी सोशल मीडिया आईडी बना ली। इस फर्जी आईडी के जरिए लोगों से पैसों की मांग की जा रही है, जिससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, cyber फ्रॉड ने मोबाइल नंबर +84564948095 का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर कलेक्टर के नाम से फर्जी प्रोफाइल तैयार की। इन प्रोफाइल्स से आम नागरिकों के साथ-साथ अधिकारियों और कर्मचारियों को संदेश भेजकर आर्थिक मदद या अन्य बहानों से पैसे मांगे जा रहे हैं। कई लोगों को जैसे ही कलेक्टर के नाम से संदेश मिले, उन्होंने मामले की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाई, जिसके बाद यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।
मामले के सामने आते ही कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने तत्काल आम जनता, अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनके नाम से किसी भी प्रकार की कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया संदेश के जरिए यदि पैसे की मांग की जाती है, तो वह पूरी तरह फर्जी है। कलेक्टर ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति ऐसे संदेशों पर विश्वास न करे और किसी भी तरह का लेन-देन न करे।
प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि यदि किसी को इस प्रकार की संदिग्ध कॉल या मैसेज प्राप्त होता है, तो उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन या नजदीकी पुलिस थाने को दें, ताकि साइबर अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। शुरुआती स्तर पर साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है और फर्जी आईडी व संबंधित मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर अधिकारियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी लोगों की भरोसेमंद पहचान का फायदा उठाकर उन्हें जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं। दतिया जिला मुख्यालय से सामने आया यह मामला भी उसी कड़ी का ताजा उदाहरण है, जिसमें जिले के सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी को ही निशाना बनाया गया है।
