एमपी में आधी रात बड़ा पुलिस फेरबदल: 7 IPS अफसरों के तबादले, कई को मिले नए और अतिरिक्त प्रभार
भोपाल। मध्य प्रदेश में बुधवार की आधी रात को गृह विभाग ने एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए 7 वरिष्ठ IPS अफसरों के तबादले कर दिए। इन तबादलों में एडीजी और आईजी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। आदेश जारी होते ही पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है।
राजाबाबू सिंह से दो जिम्मेदारियाँ वापस, अब सिर्फ प्रशिक्षण का दायित्व
एडीजी (प्रशिक्षण) पीएचक्यू राजाबाबू सिंह से एडीजी शिकायत और मानवाधिकार का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। अब उन्हें केवल एडीजी प्रशिक्षण का जिम्मा संभालना होगा।
इरशाद वली को मिला एसएएफ भोपाल रेंज का अतिरिक्त चार्ज
आईजी एसएएफ पीएचक्यू इरशाद वली को अब आईजी एसएएफ भोपाल रेंज और आईजी एसएएफ पुलिस मुख्यालय भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वली इससे पहले भोपाल में पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं और अपने सख्त प्रशासनिक रवैये के लिए जाने जाते हैं।
देव प्रकाश गुप्ता को कई अहम जिम्मेदारियाँ
IPS एडीजी देव प्रकाश गुप्ता को मानवाधिकार और शिकायत पीएचक्यू की भूमिका के साथ एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, को-ऑपरेटिव फ्रॉड, लोक सेवा गारंटी, पुलिस मैन्युअल, आरएंडडी और पुलिस सुधार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे अब एक साथ कई प्रमुख विभागों की देखरेख करेंगे।
व्यंकटेश्वर राव, सुशांत सक्सेना, चैत्रा एन और कुमार सौरभ को भी नए प्रभार
एडीजी नारकोटिक्स केपी व्यंकटेश्वर राव को एडीजी तकनीकी सेवाएं पीएचक्यू का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वहीं, आईजी ईओडब्ल्यू भोपाल सुशांत सक्सेना को आईजी इन्वेस्टिगेशन पीएचक्यू बनाया गया है।
आईजी शिकायत और मानव अधिकार चैत्रा एन को आईजी एससीआरबी पीएचक्यू की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
साथ ही, आईजी आजाक कुमार सौरभ को आईजी एसआईएसएफ और आजाक आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
गृह विभाग के इस आधी रात के आदेश ने साफ कर दिया है कि राज्य सरकार पुलिस महकमे में कार्यकुशलता और जवाबदेही को लेकर गंभीर है। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले समय में कुछ और फेरबदल भी संभव हैं।