Marriage crime:शादी समारोह में रोटी को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष
जमकर चले लात-घूंसे, चाकूबाजी में 5 घायल
Marriage crime: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक शादी समारोह में दो पक्षों में इतना विवाद बढ़ गया कि दोनो पक्ष में खूनी संघर्ष की जंग छिड़ गई . जिसमें दोनों पक्ष के 5 लोग घायल हो गए वही पन्ना पुलिस को लगी जानकारी पर मौके में पहुचकर जिन्हें अस्पताल में एटमिट करवाया गया है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है हालांकि, इस मामले में पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है.
Marriage crime: आपको बता दे कि यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के संकल्प गार्डन की है.जहा यादव समाज की शादी है जहाँ पर गर्डन में घर पक्ष के लड़कों में शादी समारोह में रोटी को लेकर दो पक्षों विवाद हो गया।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे विवाद यही खत्म नहीं हुआ लोगों ने एक दूसरे पर चाकू से भी हमला कर दिया. जिसमें दोंनों पक्षों 5 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले काे शांत करवाया और घायल हो अस्पताल में भर्ती करवाया।
जहां दो की नाजुक हालत देखते उन्हें प्राथमिक इलाज देकर रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़े :-Bagheli me sadak:प्रधानमंत्री जी मेरी सडक बनवा दीजिए,महिला ने कहा
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb