Mauganj जिला महोत्सव 16 अगस्त को, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल होंगे मुख्य अतिथि
Mauganj जिले के गठन के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला विकास संघर्ष परिषद 16 अगस्त 2025 को भव्य जिला महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम हनुमना नगर परिषद के अंतर्गत स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा, जहां जिले के विकास और उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल होंगे, जबकि रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा इसकी अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक गिरीश गौतम और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल शामिल रहेंगे।
जिला विकास संघर्ष परिषद के संयोजक अधिवक्ता संतोष कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि समारोह में उपमुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें मऊगंज जिला अस्पताल भवन के लिए स्वीकृत 40 करोड़ रुपए एवं अन्य विकास योजनाओं में उनकी विशेष पहल के लिए प्रदान किया जाएगा। अन्य अतिथियों का भी जनहित में किए गए कार्यों के लिए सम्मान किया जाएगा।
महोत्सव का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे सुंदरकांड पाठ से होगा, जिसके बाद भजन और आरती का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से स्वागत एवं अभिनंदन समारोह शुरू होगा।
इस अवसर पर 21 सदस्यीय आयोजन समिति बनाई गई है, जिसमें हनुमना, मऊगंज और नईगढ़ी तहसील के प्रमुख समाजसेवी शामिल हैं। समारोह के प्रभारी प्रो. रवी प्रताप द्विवेदी (सेवानिवृत्त प्राध्यापक), सह-प्रभारी अनूप कुमार गुप्ता, संयोजक रामाधार पटेल और सह-संयोजक विनय सिंह सेंगर होंगे।
पत्रकार वार्ता में परिषद के वरिष्ठ सदस्य कर्दम ऋषि, वाई.एन. द्विवेदी, साहित्यकार रमेश पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र मिश्रा, पूर्व सरपंच पारसनाथ शुक्ला, अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष कृष्णेन्द्र तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता शशि कुमार शर्मा और अधिवक्ता रामायण प्रसाद चतुर्वेदी मौजूद रहे।
यह महोत्सव न केवल जिले की उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि भविष्य की विकास योजनाओं की दिशा भी तय करेगा।
No Comment! Be the first one.