Mauganj news: 35 साल की शिक्षिका ने की आत्महत्या, साइबर ठग की धमकी और पैसे ऐठने से थी परेशान

January 6, 2025, 9:29 PM
2 Mins Read
5 Views
677bc82ed25b3 ai 061016701 16x9 1 News E 7 Live

Mauganj news: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के साइबर धोखेबाजों की जाल में फंसकर महिला शिक्षिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले यह शिक्षिका डिजिटल अरेस्ट थी

मऊगंज जिले के घूरेहटा गांव की निवासी 35 वर्षीय रेशमा पांडे शिक्षिका थी, लेकिन कुछ दिन पूर्व डिजिटल अरेस्ट की धोखाधड़ी में आ गई. साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों ने रेशमा पांडे के नाम का पार्सल होने की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई. इस पार्सल में अनैतिक सामग्री होने का डर देकर F.I.R. दर्ज करने की धमकी दी.

Mauganj news: इसके बाद साइबर धोखेबाजों ने व्हाट्सएप के माध्यम से इंडियन आर्मी एवं पुलिस अधिकारियों की वर्दी के वीडियो भेजें. इंडियन आर्मी का खौफ दिखा कर इस धोखाधड़ी में पीड़ित रेशमा पांडे को फंसा लिया. रेशमा से साइबर धोखेबाज रुपए देने का लगातार दबाव बना रहे थे . रेशमा पांडे इस धोखाधड़ी को समझ नहीं पाई और उन्होंने ₹25000 भेज दिए. धोखेबाजों ने रेशमा पांडे के बैंक खाते से जितनी भी राशि थी ट्रांसफर करा ली.

Mauganj news:इतना ही नहीं, साइबर धोखेबाज लगातार रुपए देने का दबाव बना बना रहे थे. लेकिन जब रुपए देने का इंतजाम पीड़िता के द्वारा नहीं हुआ तो रेशमा पांडे ने जहर खा लिया, संजय गांधी मेमोरियल चिकित्सालय रीवा में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान शिक्षिका की मृत्यु हो गई. रेशमा पांडे पिछले कई दिनों से डिजिटल अरेस्ट थी. लेकिन परिजनों को इसकी कोई भी जानकारी नहीं लगी. रेशमा पांडे के देवर विनोद पांडे ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट के समय रेशमा घर में अकेली थी. जिस कारण से वह किसी से किसी भी प्रकार की मदद नहीं ले पाई. रेशमा पांडे ने साइबर धोखेबाजों को अपने खाते से पहले ₹25000 दिए और इसके बाद साइबर धोखेबाज ₹50000 की मांग करने लगे. साइबर धोखेबाज लगातार धमकी देते रहे की पुलिस और आर्मी आ रही है, मोबाइल बंद कर लेने पर भी उन्हें पकड़ कर ले जाएगी 50000 रुपए का जुर्माना होगा और 2 साल की जेल भी होगी, रुपए नहीं देने पर पुलिस घर आ जाएगी.

Mauganj news:साइबर धोखेबाज बीते कई दिनों से ब्लैकमेल कर रहे थे. जब वीडियो कॉलिंग बंद कर दी तो फोन कॉल के माध्यम से ब्लैकमेल करने लगे. रेशमा ने धोखेबाजों को इसके बाद भी 5500 रुपए भेजें और जहर खा लिया. रेशमा पांडे अस्पताल में जिस समय अपनी अंतिम सांसें ले रही थी. उस समय भी धोखेबाजों के फोन आ रहे थे.

Mauganj news:पुलिस अधीक्षक एसपी रचना ठाकुर ने बताया कि रेशमा पांडे पर धोखेबाज पार्सल लेने का लगातार दबाव बना रहे थे और उन्होंने धमकी भी दी थी की चोरी का मुकदमा उन पर चलेगा. रेशमा ने पुलिस की मदद नहीं ली और धोखेबाजों के जाल में आकर जहर खा लिया. पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और अभी मामले की गहनता से जांच कर रही है.

 

 

Exit mobile version