Mauganj news:कीचड़ भरे रास्ते में फिसलकर व्यक्ति की मौत, खुली नाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
दलित परिवारों के रास्ते को जानबूझकर खोदने का आरोप, शव रखकर घंटों किया चक्का जाम
Mauganj news :जिले के मुदरिया चौबान गांव में रविवार को लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। उपचार के लिए पैदल मऊगंज जा रहे 45 वर्षीय तेज प्रताप साकेत की खुली नाली में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इलाज के लिए निकले, रास्ते में टूट गई सांस
तेज प्रताप साकेत रविवार दोपहर इलाज कराने मऊगंज की ओर पैदल जा रहे थे। उजैनी तालाब के पास कीचड़ और फिसलन भरे संकरे मार्ग से गुजरते समय उनका संतुलन बिगड़ गया। सड़क किनारे खुली और गहरी नाली में गिरने से उन्हें गंभीर सिर की चोट लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
दलितों के रास्ते को रोकने के लिए नाली खोदी गई – ग्रामीण
ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए कि गांव में दलित परिवारों के रास्ते को बाधित करने के उद्देश्य से यह गहरी नाली अवैध रूप से खोदी गई थी और इसे महीनों से खुला छोड़ दिया गया था। ग्रामीणों के अनुसार, इस लापरवाही व जानबूझकर की गई बाधा के कारण यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर घंटों चक्का जाम किया। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई और तत्काल मार्ग की मरम्मत की मांग की।
प्रशासन मौके पर, जांच के आदेश
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संदीप भारती, एसडीओपी, तहसीलदार और एसडीएम मऊगंज टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाइश देते हुए शांत कराया और मामले की जांच का भरोसा दिया।
