Mauganj news:घर की दहलीज पर मौत का फन—खेलते-खेलते 6 वर्षीय मासूम की सर्पदंश से दर्दनाक मौत, पूरे गांव में मातम
Mauganj news:जिले के लौर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मासूम बच्ची की जिंदगी घर के भीतर खेलते समय अचानक थम गई। ग्राम खैरा में गुरुवार को जहरीले सांप के काटने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे ने न सिर्फ परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया, बल्कि पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कीर्ति साकेत (उम्र 6 वर्ष), पिता निलेश साकेत, अपने घर के अंदर रोज़ की तरह खेल रही थी। इसी दौरान कहीं छिपे जहरीले सांप ने अचानक उसे डस लिया। मासूम की चीख सुनते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे तो बच्ची तड़पती हालत में थी। बिना वक्त गंवाए परिजन उसे तत्काल मऊगंज सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे।
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल इलाज शुरू किया। एंटी-स्नेक वेनम इंजेक्शन भी दिया गया, लेकिन तब तक जहर शरीर में तेजी से फैल चुका था। बच्ची की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। डॉक्टरों ने हरसंभव प्रयास किए, लेकिन कुछ ही समय बाद इलाज के दौरान कीर्ति ने दम तोड़ दिया।
मासूम की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां-बाप का करुण क्रंदन सुन हर किसी की आंखें नम हो गईं। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना लौर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं और शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
