Mauganj news:हनुमना में बड़ी चोरी,मिश्रा परिवार के दो घरों से लाखों के जेवरात और कीमती सामान गायब, पुलिस की जांच तेज
Mauganj news:हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम भाठी वार्ड क्रमांक 13 में मंगलवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात चोरों ने एक ही मोहल्ले में दो घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात कमला प्रसाद मिश्रा और शंकर प्रसाद मिश्रा के घरों में एक साथ हुई, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, चोर देर रात घर के पीछे लगे सीमेंट की चद्दर को तोड़कर भीतर घुसे। इसके बाद उन्होंने बड़ी सफाई से अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे सोने की सुमका, चेन, अंगूठी, सलाई, चांदी के जेवर और अन्य कीमती वस्तुएं समेट लीं। घरों का हाल देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों ने पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम दिया।
बुधवार सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो उन्होंने देखा कि दरवाजा खुला है और कमरे के भीतर बिस्तर तथा सामान बिखरा पड़ा है। तब जाकर चोरी की घटना का पता चला। परिवार ने तुरंत हनुमना थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घरों की बारीकी से जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ की। फिलहाल, अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश तेज कर दी है।
