Mauganj news:नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पिता को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
Mauganj news:मऊगंज। हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम दादर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की मां ने 6 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी।
Mauganj news:शिकायत में पीड़िता की नानी ने बताया कि उनकी बेटी का डेढ़ महीने पहले कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था। फगुआ का त्योहार नजदीक होने के कारण वे अपनी छोटी बेटी के साथ 2 मार्च की सुबह करीब 11 बजे अपनी नातिन को बुलाने के लिए ग्राम दादर गई थीं। इस दौरान नाबालिग ने अपनी नानी और मौसी को रोते हुए बताया कि उसके पिता रामनरेश पटेल (38) पिछले एक साल से उसके साथ गलत हरकत कर रहे हैं। उसने यह बात अपनी मां को भी बताई थी, लेकिन मां की बीमारी और हालात के चलते यह मामला दबा रह गया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए रीवा जिला अस्पताल भेजा। जांच के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 7 मार्च को आरोपी रामनरेश पटेल को दादर पूर्वी, हनुमना से गिरफ्तार कर लिया।
Mauganj news:इस पूरी कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक पीडी सोमवंशी और प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा की टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में आरक्षक दिवाकर सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह, संजीव यादव, शोभित सिंह, सुरेन्द्र यादव और महिला आरक्षक सीमा मिश्रा शामिल थीं।
हनुमना थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।