Maut ki gadi:यमराज को लोगों ने देखा,एक की हुई मौत 5 घायल

July 23, 2024, 9:54 AM
One Min Read
5 Views
20240723 150932 News E 7 Live

Maut ki gadi : MP के राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा,राजगढ़ के मेन मार्केट में हुए ट्रक के ब्रेक फेल, एक की मौत 5 घायल

Maut ki gadi : राजगढ़ जिला मुख्यालय के पारायण चौक के समीप मंगलवार दोपहर को एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान बैकाबू ट्रक ने एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। जिससे पिकअप वाहन एक दुकान में जा घुसी। इस दौरान पिकअप वाहन के साथ करीब तीन मोटरसाइकिल और कार भी इसकी चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि करीब 5 घायल घायल हो गए है। जिनकों राजगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

राजगढ़ के मेन बाजार में ट्रक के ब्र्रेक फेल होने का हादसा वहीं एक दुकान पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें एक बैकाबू ट्रक एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर मारते हुए आगे बड़ रहा गया। जिसकी चपेट में बाइक बैठे कुछ लोग भी इसकी चपेट में आ गए।

इसे भी पढ़े :-Fraud:विधायक ने फ्राड से भतीजे व भतीजी की लगवानी चाही नौकरी

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version